सिंधी पंचायत अध्यक्ष पेसवानी का निधन, अंतिम यात्रा में उमड़े
शाहपुरा, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष पत्रकार मूलचंद पेसवानी के बड़े भ्राता व दैनिक भास्कर परिवार के सदस्य लक्ष्मण पेसवानी का शनिवार को निधन हो गया। वो भास्कर की जयपुर में स्थापना के समय से जुड़े थे। पेसवानी के निधन की सूचना मिलने पर पूरे शहर में शोक की लहर व्याप्त हो गई। दिलखुशाल बाग स्थित निवास स्थान से पेसवानी के पार्थिव देह की अंतिम यात्रा निकली जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर फूलिया गेट स्थित मोक्षधाम पंहुची। यहां पेसवानी के छोटे भ्राता मूलचंद पेसवानी, सुरेश पेसवानी, सुपुत्र पंकज व देवेन्द्र पेसवानी ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, संचिना कला संस्थान अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, महासचिव सत्येन्द्र मंडेला, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा, भाजपा नगर मंडल संयोजक पंकज सुगंधी, जितेन्द्र सिंह, सिंधी समाज के वरिष्ठजन चेतन चंचलानी, देवानंद चंचलानी, मोहन केवलानी, गंगाराम आसवानी, जयकिशन आसवानी, राजकुमार वासवानी सहित अन्य सैकड़ों शहरवासी मौजूद थे। लक्ष्मण पेसवानी दैनिक भास्कर परिवार से पिछ्ले 30 वर्षों से अधिक समय से जुड़े हुए थे तथा सिंधी समाज के भी काफी समय से अध्यक्ष पद पर आसीन थे। समाजसेवा के लिए पेसवानी हमेशा अग्रणी रहते थे।इस दौरान दैनिक भास्कर प्रसार विभाग के दीपेंद्र द्विवेदी, पीसीसी सदस्य राजकुमार बैरवा, जीव दया सेवा समिति संयोजक अत्तू खां कायमखानी, पार्षद इशाक खां, पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी भी मौजूद रहे। सिंधी समाज के लोगों के प्रतिष्ठान शनिवार को दोपहर बाद अंतिम संस्कार के समय से लेकर दिनभर बंद रहे।