वन विभाग की अवैध खनन पर कार्रवाई

Support us By Sharing

अवैध खनन के पत्थर से भरी दो टैक्टर ट्रौली जब्त

कामां। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन को रोकने के लिए अभियान के तहत बुधवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन कुमार यादव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम वन संरक्षित क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए अवैध खनन से भरी दो टैक्टर ट्रªाली को जब्त कर वन विभाग में मामला दर्ज किया गया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली कि कामां क्षेत्र के वन संरक्षति क्षेत्र लेवडा,कनवाडी,टायरा,सुनहरा,बिलंग, इन्द्रोली,मुरार मुल्लाका के पहाडों में अवैध खनन का कार्य धडल्ले से चल रहा है। वन विभाग की टीम ने वन संरक्षित पहाडों का निरीक्षण करते हुए गांव लेवडा के पहाड पर पहुंची तो वहां पर दो टैक्टर ट्रªाली अवैध खनन के पत्थर से भरकर आती हुई दिखाई दी। जिनको टायरा मोड के निकट रोका गया तो दोनो टैक्टर ट्रªालियों के चालक भागने में सफल हो गए। जहां से अवैध खनन के पत्थर से भरी दोनो टैक्टर ट्रªालियों पकडकर वन विभाग कार्यालय में लाया गया। जहां दोनो टैक्टरों के मालिकों के नाम की जानकारी ली तो एक टैक्टर कामां थाने के गांव अकबरपुर निवासी पप्पी पुत्र गोपी गुर्जर व दूसरा टैक्टर लखन पुत्र राजहंस गुर्जर का बताया गया है। वहीं वन विभाग की ओर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में अकबरपुर नाकाप्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह,फोरेस्टर विष्णु कुमार, मुकेश कुमार आदि कर्मचारी शामिल थे।


Support us By Sharing