राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सीएलजी बैठक हुई
कुशलगढ।बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। पुलिस थाने परिसर पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को लेकर शुक्रवार को सीएलजी सदस्य,नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों और व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक रूप सिंह राठौड़ ने की। आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर विचार विमर्श किया तथा गांव की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कानून व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को देने के लिए कहा गया। राम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति के कैलाश राव ने कहा कि कुशलगढ़ नगर आपसी भाई चारा और सौहार्द का प्रतीक है। नगर पालिका क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने का आह्वान किया । वही नगरपालिका के उपाध्यक्ष नितेश नितेश बैरागीने 21 तारीख को सुबह को 6 बजे प्रभात फेरी, शाम को 6 बजे राम ध्वजा यात्रा फेरी,शाम 7 बजे कार सेवकों का सम्मान समारोह उसके पश्चात सुंदरकांड आयोजक सुरेश पडियार और सुबह 6 बजे रामजी मंदिर गांधी चौक प्रभात फेरी,11 बजे अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण मामा बालेश्वर दयाल तिराहा,दोपहर 1.30 बजे महाआरती व 56 भोग,दोपहर 2 बजे विशाल शोभायात्रा,बावलियां खाल हनुमान मंदिर से ध्वज लेकर गणेश मंदिर से शोभायात्रा का प्रारम्भ होगा शाम चार बजे विशाल भंडारा स्थान राउमावि कन्या शाला बड़ी। दो दिन ये कार्यक्रम होंगे।बैठक में पीसीसी सदस्य हसमुखलाल सेठ,नगर मंडल अध्यक्ष जिनेन्द्र सेठिया,पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवलिया,पूर्व नपा अध्यक्ष राघवेश चरपोटा, टिमेड़ा सरपंच रमण राणा,महेंद्र नाहटा,ईश्वरलाल,पार्षद नरेश गादीया पीर मोहम्मद पाटी,वहीद भाई,पत्रकार अरुण जोशी,ललित गोलेछा,सुनील शर्मा,महेश प्रजापत,राजेश कलाल,तांबेश्वर से पंकज पत्रकार,संजय पिठाया नपा,तांबेसरा चौकी प्रभारी जसपाल सिंह सहित पुलिस प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग सीएलजी की बैठक में उपस्थित थे।