गाजे-बाजे के साथ निकली राम फेरी, हर तरफ गूंजा जय श्रीराम का जयकारा

Support us By Sharing

गाजे-बाजे के साथ निकली राम फेरी, हर तरफ गूंजा जय श्रीराम का जयकारा

कुशलगढ।बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। उपखंड क्षेत्र के गणेश मंदिर से शुरुआत करते हुए।प्रभु श्रीराम के परम भक्त गौरी भुआ के प्रांगण में हनुमान चालीसा पाठ किया उसके पश्चात नहेरू मार्ग,राम मंदिर गांधी चौक, नृसिंह मंदिर जहा पर हनुमान चालीसा पाठ,रतलाम रोड,राजेंद्र प्रसाद मार्ग,नीलकंठ महादेव,सरदार पटेल मार्ग से गणेश मंदिर पर समापन किया गया। राम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति के कैलाश रावने बताया कि श्रीराम की रामोत्सव में महिलाओं,पुरुष एवं युवाओं ने मंगल गीत पर नृत्य किया । 22 फरवरी को अयोध्या में राम प्रतिष्ठा को लेकर कुशलगढ़ नगर बनी है धर्मनगरी कुशलगढ़ नगर में जगह-जगह चौराहे पर लाइटों से सजाया गया है।आज रात्रि को गणपति मंदिर पर महिला और पुरुष बड़ी संख्या में एकत्रित हुए जो डीजे पर नाचते गाते जय श्री राम राम आएंगे की धुन लगाते हुए नाच रहे हैं।जहां पर गोरी जान बुआऔर सानू बुआ की ओर से अल्पाहार का कार्यक्रम और सभी राम भक्तो का स्वागत किया। शोभायात्रा में महिला और पुरुष कई आज बड़ी संख्या में नाचते गाते भगवान राम के नाम जपते हुए दिखाई दे रहे थे। वही कुशलगढ़ में 22 तारीख को दिवाली जैसा उत्सव मनाया जाएगा और भंडारा भी होगा जिसको लेकर भी लोगों में बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है। रोज सुबह में 5:00 बजे प्रभात फेरी मैं बड़ी संख्या में लोग और महिलाएं राम का नाम जपते हुए नगर में निकाली जा रही है


Support us By Sharing