राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकली कलश यात्रा

Support us By Sharing

राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकली कलश यात्रा

बहरावंडा खुर्द 20 जनवरी। कस्बे में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरा कथा का रामकुवांर मंदिर परिसर में कथा की शरुआत की गई। कथा शुरुआत करने से पूर्व कस्बे स्थित न्यू कॉलोनी बड़ वाले बालाजी मंदिर परिसर से 71 कलशों के साथ भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
बालाजी मंदिर परिसर में 71 कलशों का विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। वहीं पूजा अर्चना के बाद महिलाओं को कलश धारण करवाए गए। महिलाओं ने शुभ अवसर पर कलश यात्रा के दौरान मंगल गीत गाए गए दूसरी और महिलाओं व राम भक्तों ने राम भगवान के जयकारों के साथ भजनों पर नृत्य किया गया। वहीं ग्रामीणों ने जगह जगह कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। साथ ही कलश यात्रा के दौरान भगवा ध्वज पताकाओं को लहराते हुए मंदिर तक लाया गया। जिससे पूरा नेशनल हाईवे भक्तिमय,जयकारों से गूंज उठा।
ग्रामीण दीपक गोयल, दिनेश सैनी ने बताया कि कलश यात्रा बड़ बाले बालाजी परिसर से टोंक चिरगांव नेशलन हाइवे होते हुए मुख्य बाजार स्थित रामकुवांर मंदिर पहुँचे। वहीं मंदिर परिसर में गंगा कलशों को रखवाया गया। मंदिर पुजारी श्याम बिहारी वैष्णव ने मंत्रो का उच्चारण कर गंगा कलशों पूजन किया गया। साथ ही मंदिर पर राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 3 दिवसीय नानी बाई रो मायरा कथा का आयोजन किया शुरू किया गया है।
कथा वाचक राधारमण गौत्तम ने कथा झांकियों के साथ विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि नानी बाई रो मायरो की शुरुआत नरसी भगत के जीवन से हुई। साथ ही नरसी भगत के जीवन से जुड़े भक्ति भावों का श्रोताओं को कथा का श्रवण करवाया गया।
कलश यात्रा के दौरान हुकमचंद जांगिड़, यश वशिष्ठ, ईश मंगल, कुलदीप गौत्तम, गांव गुरु मुरारी लाल गौत्तम, श्याम सुंदर गोयल आदि ग्रामीण सहित भक्तगण मौजूद रहे।


Support us By Sharing