चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश

Support us By Sharing

चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश

सवाई माधोपुर 20 जनवरी। सॅचुरी नेचर फाउंडेशन और मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे किड्स फॉर टाइगर दा सॅचुरी टाइगर कार्यक्रम के तहत शनिवार को रणथम्भौर परिक्षेत्र के टैगोर आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी क्वारी मे वन और वन्य जीवों पर और हमारा पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।
किड्स फॉर टाईगर्स कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने बताया कि प्रथम स्थान पर अजय बैरवा, द्वितीय स्थान पर सोनिया गुर्जर, तृतीय स्थान पर नीतू गुर्जर, रही और पांच सान्तवना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र छात्राओं ने भाग लिया और इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को वन और वन्यजीवों का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश बैरवा ने भी विद्यार्थियों को बाघ एवं वन्यजीवों का संरक्षण करने के लिए संबोधित किया इस दौरान इंद्राज बैरवा, रामप्रसाद बैरवा, करणसिंह, कालूराम मीणा राजेंद्र बैरवा आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing