भविष्य में सुरक्षा नियमों का करें पालन – जगदीश प्रसाद
भरतपुर, 21 जनवरी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के खंड भरतपुर महवा के मध्य परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि रविवार को परिवहन विभाग एवं मेसर्स महुआ भरतपुर एक्सप्रेसवेज लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक दीपक कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर वाहन चालकों को सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गयी एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित ब्रोसर एवं पंपलेट का वितरण किया गया स राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों से अपील की गई की भविष्य में सुरक्षा नियमों का पालन करें जिससे आपकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके स वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें एवं दोपहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें बहन को हमेशा बाएं तरफ ही चलाये स इस अवसर पर परिवहन विभाग एवं महुआ भरतपुर एक्सप्रेसवेज लिमिटेड के कर्मचारी उपस्थित रहे।