ठीकरिया में देर रात तक चला सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ

Support us By Sharing

ठीकरिया में देर रात तक चला सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ

बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। शहर से सटे ठीकरिया में शनिवार शाम से देर रात तक सामूहिक सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन हुआ। एम हायर एजुकेशन स्कूल प्रांगण में आयोजित सुन्दर काण्ड पाठ में ठीकरिया गांव की विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया। इस सामूहिक आयोजन में महामंडलेश्वर आशीषानंद महाराज का पावन सानिध्य रहा।
हरिओम सत्संग मंडल (छींछ) के शैलेन्द्र पण्ड्या, पवन भावसार, आशीष आचार्य, गिरीश दवे आदि ने सुमधुर स्वर से सुन्दर काण्ड पाठ के साथ विभिन्न भजनों से श्रोताओं को झूमाकर आनन्द प्रदान किया। इस आयोजन में समाजसेवी नवीन त्रिवेदी, महालक्ष्मी संगीत साधना केंद्र के सूर्यकांत त्रिवेदी, उजास परिवार संयोजक भंवरलाल गर्ग, नवदूर्गा नवयुवक मण्डल के जिनेन्द्र त्रिवेदी, मारूत मित्र मण्डल के संयोजक शिवशंकर उपाध्याय, सरस्वती संगीत साधना केन्द्र के जिग्नेश त्रिवेदी, रजनीकांत त्रिवेदी, भूपेश ठाकुर, जयप्रकाश व्यास, चिराग उपाध्याय, राजेन्द्र आचार्य, उमेश रावल, महेन्द्र त्रिवेदी, नवनीत शुक्ला, रोहित रख, ललित दवे, लक्ष्मी कांत त्रिवेदी, मनोज शुक्ला आदि ने सुन्दर काण्ड का सामूहिक पाठ किया। इस आयोजन के संकल्पकर्ता मुख्य यजमान राजेश पाठक व सोनाली पाठक रहे। एम हायर एजुकेशन स्कूल के निदेशक जितेश जैन – कविता जैन, स्टाफ की अमृता, रेखा सिसोदिया, रीना, करिश्मा त्रिवेदी, दिशी जैन, रविराज सिंह, पीयुष यादव आदि मौजूद रहे। रामभक्ति के रसभरे भजनों ने बांधा समां हरिओम सत्संग मंडल के गायकों ने रघुवर दयालु तू तो मेरा, सजा दो घर तो गुलशन सा मेरे श्री राम आये है, श्रीराम जानकी बैठे है मेरे सीने में, नगरी हो अयोध्या सी, अयोध्या करती है आह्वान… आदि रामभक्ति के रसभरे भजनों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया और श्रद्धालु भी खूब झूमे।


Support us By Sharing