ओम शांति प्रजापिता ब्रह्मा का 55 वा पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया

Support us By Sharing

ओम शांति प्रजापिता ब्रह्मा का 55 वा पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया

नदबई- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र नदबई में संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा का 55 व पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और नगर पालिका अध्यक्ष हरवती सिनसिनवार रही। अध्यक्षता नगर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी हीरा बहन ने की। नदबई सेवा केंद्र प्रभारी संतोष बहन ने कहा कि इस दिन ब्रह्मा बाबा ने संपूर्णता को प्राप्त किया था वे सदा हर्षित मुख वा मधुर वाणी से सभी का मन मोह लेते ब्रह्मा बाबा ने अपनी हर करम के द्वारा सभी के दिल पर अमिट छाप छोड़ी। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहाड़ी से पधारी ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने कहा कि ब्रह्मा बाबा के अंतिम शब्द निरंकारी, निर्विकारी, निरंकारी थे और उन्होंने इन तीनों बातों को अपने जीवन में उतारा। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष हरवती ने कहा कि हमें बाबा के बताए हुए गुना को अपने जीवन में उतरना चाहिए और उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। अध्यक्षता कर रही ब्रह्माकुमारी हीरा बहन ने कहा कि ब्रह्मा बाबा ने परमात्मा पिता की हर आज्ञा का पालन किया और सभी ब्रह्मवत्सों को उसी राह पर चलाया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने ब्रह्मा बाबा के चित्र के समक्ष सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन,तारेश बहन,प्रीति बहन,भगवान सिंह,रामकिशन,गोपाल,भगवान सहाय, इंदिरा बहन आदि ने भी भाग लिया। अंत में सभी को भोग प्रसाद बांटा गया। ओम शांति ब्रह्माकुमारी संतोष बहन।


Support us By Sharing