75 वे गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पर नमन किया पुष्प चक्र अर्पित

Support us By Sharing

75 वे गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पर नमन किया पुष्प चक्र अर्पित

डीग,  75 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को डीग शहर के स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर डीग शरद मेहरा के मुख्य आतिथ्य एवं कर्नल ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
इस दौरान जिला कलेक्टर शरद मेहरा,कर्नल ओमवीर सिंह सहित अतिथियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने शहीदों की शहादत को सराहा एवं भूतपूर्व सैनिकों के देश सेवा में किये गये शौर्य व पराक्रम के योगदान के लिए प्रशंसा की जिन्होंने भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान किया।
इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त नरसी लाल मीणा, टी०ओ० देवेंद्र धवन, एसडीएम रवि गोयल, नायब तहसीलदार पुष्कर सिंह चौधरी, कैप्टन लेखराज, कैप्टन अशोक कुमार, कैप्टन बच्चू सिंह, कैप्टन जसराम, कैप्टन रामवीर, सूबेदार देवी सिंह सैनी, हवलदार दुर्गा प्रसाद, हवलदार गोविंद सिंह, हवलदार किशन सिंह, हवलदार बृजेंद्र सिंह, हवलदार रघुवीर सिंह, हवलदार साहब सिंह, रामवती, भूरी सिंह चौधरी, मानसिंह यादव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Support us By Sharing