ई-मित्र संचालक पर हुए हमले को लेकर प्रदर्शन, ई-मित्र संचालक को सुरक्षा देने की मांग
शाहपुरा-पेसवानी। जिला भीलवाडा तहसील माण्डल को हरिपुरा चैराहे पर बैंक ऑफ बड़ौदा के नजदीक ई-मित्र संचालक व बैंक मित्र संचालित कियोस्क प्रकाश वैष्णव पर असामाजिक तत्वों द्वारा करीबन 8 बजे के आस-पास लूट की नियत से आत्मघाती हमला किया गया जिससे संचालक गम्भीरे रूप से घायल हो गया हैं, और ईलाज हेतु उदयपुर रैफर किया गया हैं।
उक्त मामले को लेकर शाहपुरा क्षेत्र के ई मित्र संचालकों ने शनिवार को यहां कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन उनके निजी सहायक को दिया।
ज्ञापन में जिला में संचालित सभी ई-मित्र कियोस्क को सुरक्षा प्रदान की जाये, और उक्त घटना कारित करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठौर कानूनी कार्यवाही करने व ई-मित्र संचालक को न्याय दिलावे जिला ई-मित्र संगठन उक्त घटना की निंदा करता हैं और मांग करता हैं कि उक्त घटना कारित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलायी जावे।
ई-मित्र संगठन ने मांग की है कि पीडित ई-मित्र संचालक को सरकार द्वारा मुआवजा 5,00,000रू – अक्षरें पांच लाख रूपयें दिलवाया जाये। यदि पीडित परिवार की 2 दिन में न्याय नहीं मिला और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया एवं पीडित परिवार को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता राशि 5,00,000- अक्षरें पांच लाख रूपयें नहीं दी गई तो भीलवाड़ा जिले के सम्पूर्ण ई-मित्र संचालकों द्वारा दिनांक 29.01.2024 सोमवार को अनिश्चित कालीन ई- मित्र दुकाने एवं बैंक बीसी बन्द रखेगें और धरना प्रदर्शन करेगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान सीताराम कुमावत बिलिया सीताराम बैरवा शाहपुरा रामप्रसाद दाकड़ राजू लखसखर ओमप्रकाश बैरवा तहनाल दुदाराम गुर्जर बोरडा महेंद्र जी गुर्जर सखलिया रामचरण लोधा सांति लाल बैरवा बोरड़ा प्रहलाद गाडरी समेलिया भागवत बैरवा राजेश घगरानी मौजूद रहे।