Bharatpur : भारतीय खेल प्राधिकरण बेंगलुरु के प्रशिक्षक ने टाईगर क्लब में दीया प्रशिक्षण

Support us By Sharing

भारतीय खेल प्राधिकरण बेंगलुरु के प्रशिक्षक ने टाईगर क्लब में दीया प्रशिक्षण

ताइक्वांडो एवं कराटे से पनपता है आत्मविश्वास — एन आई एस कोच विनीत शर्मा

भरतपुर-किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब पर प्रशिक्षण शिविर देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) बेंगलुरु से प्रशिक्षित सेंसेई विनीत शर्मा जापान से कराटे ब्लैक बेल्ट सेकंड डैन एवं कुक्कीवों साउथ कोरिया से ताइक्वांडो में सेकंड डैन ब्लैक बेल्ट ने अपने अनुभव खिलाड़ियों के साथ साझा किए। उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो एवं कराटे खेल में हुए बदलावों के बारे में खिलाड़ियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षक विनीत शर्मा एवं अन्य अतिथियों ने क्लब के संस्थापक जयशंकर टाईगर की मूर्ति पर माला एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बेंगलुरु से पधारे प्रशिक्षक विनीत शर्मा का क्लब के सदस्यों ने माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। मुख्य अतिथि कुफू में ब्लैक बेल्ट पवन पाराशर, वरिष्ठ अतिथि नेशनल जूडो चैंपियन पोहप सिंह जादौन, कराटे में भरतपुर से प्रथम महिला प्रशिक्षक नेहा शर्मा, कुश्ती चैंपियन योगेश लवानिया रहे व अध्यक्षता भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा ने की।
बेंगलुरु से ताइक्वांडो एन.आई.एस प्रशिक्षक सेंसेई विनीत शर्मा ने बताया कि ताइक्वांडो व कराटे से युवक – युवतियों में आत्मविश्वास,आत्मनिर्भर, फिजिकल फिटनेस एवं आत्मसुरक्षा की भावना पैदा होती है जो आज के युग में युक्तियों के लिए आवश्यक है। कुफू चैंपियन पवन पाराशर ने बताया कि इस खेल से खिलाड़ियों का एनर्जी लेवल एवं स्टैमिना में विकास होता है। क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया कि क्लब की शुरुआत 1982 में हुई, तब से निरंतर क्लब युवक युवतियों को प्रशिक्षण देता आ रहा है क्लब से अनगिनत खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों में उपलब्धि प्राप्त की। इस शिविर में उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में क्लब की महिला प्रशिक्षण एवं ताइक्वांडो सचिव दीप्ति शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथि एवं प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *