जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया
भरतपुर- 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब में संपन्न हुआ। क्लब के सचिव इंजीनियर पीयूष जयशंकर टाइगर एवं ताइक्वांडो संघ सचिव इंजीनियर दीप्ति शर्मा एवं उपस्थित उत्कृष खिलाड़ियों ने क्लब के संस्थापक स्वर्गीय जयशंकर टाईगर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बालिका को जूडो कराटे सीख कर अपनी रक्षा में आत्मनिर्भर बनना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पीयूष टाइगर ने किया एवं सभी उपस्थित सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्र के उत्कृष्ट खिलाड़ी ताइक्वांडो के अहाना मंगल,रोनक गुप्ता,प्रबल,ऐश्वर्य शर्मा, रामय शर्मा,शौर्य फौजदार,जिग्नेश गुर्जर, शांतनु,राहुल जाटव,त्रिशांक सेन का माला,पटका एवं क्लब का प्रतीक चिन्ह देकर उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।
क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस पर संविधान में दिए गए अधिकार न्याय, समानता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर अमल करते हुए सभी नागरिकों को एक साथ रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने भारत माता की जय के नारे के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।