अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेसीबी से काटे अवैध खनन के रास्ते
कामां। अवैध खनन के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सोमवार को वन विभाग की टीम ने वन संरक्षित क्षेत्र के पहाडों में अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहाडों को जाने वाले रास्तों को जेसीबी मशीन से काटकर अवरूद्ध किया गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन कुमार यादव ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को वन संरक्षित क्षेत्र के टायरा,टकोडा का पहाड,कनवाडी,कुलवाना,अकबरपुर आदि गावों के पहाडों पर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए पहाडों को जाने वाले खनन के रास्तों को जेसीबी मशीन से काटकर अवरूद्ध किया गया। इस कार्रवाई फोरेस्टर विष्णु शर्मा,पुष्पेन्द्र सिंह,ओमवीर,ललित आदि वनकर्मी मौजूद थे।