आग से पीड़ित परिवार के बालकों हेतु शिक्षण व्यवस्था में सहयोग करेगा वागधारा संस्था
बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। गांव पंचायत सोमपुरा थाना भुगड़ा में पीड़ित परिवार पर ऐसा कहर बरपा की परिवार को कुछ भी संभालने का मौका नहीं मिला। पीड़ित पीड़ित के कानजी सारेल के द्वारा बताया गया कि मैं खुद स्वयं थोड़ा दुर में सोया हुआ था परंतु आग इतनी भयानक थी की चारों तरफ फैल चुकी थी जब तक संभाल पाते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था दादाजी ने रोते हुए बताया कि मेरी पोती 10 माह की कल्पना को हमने खो दिया मैं नहीं बचा सका। घर ऊंचाई पर था जिससे अधिकांश लोग जल्द से जल्द नहीं आ सके वागधरा संस्था के परमेश पाटीदार ने बताया कि उक्त संदर्भ में पता चलने पर वागधरा की टीम सदस्यों को भी आज भेजा गया परिवार को सांत्वना देने एवं सहयोग के लिए। बताया गया कि जहां तक हो सके वागधारा के द्वारा प्रशासन के सहयोग से परिवार का पूरा सहयोग किया जाएगा एवं तीनों बालकों को शिक्षा से जोड़े रखने में सबसे संस्था हर संभव मदद करेगी।टीम सदस्य बसुडा कटारा एवं कमलेश बुनकर ने बताया कि बालकों की शिक्षण व्यवस्था को लेकर टीम निरंतर प्रयास करेंगी एवं अब तक प्रधामंत्री आवास ,उज्जवला योजना, एवं शौचालय की राशि प्राप्त नहीं हो पाई जिसको लेकर भी प्रशासन को अवगत करवाया। गांव में आज भी अधिकांश जगह हो जाने के लिए सड़के नहीं है पानी की उपलब्धता भी नहीं है एवं आदिवासी परिवार अपनी जमीन पर खेती करने के लिए यथासंभव अपने खेत पर ही के घर बनाकर रहते हैं जिससे आज यह घटना घटित हो गई है वह दोबारा घटित ना हो उसके लिए भी संस्था के द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जाएगा, मुख्य उद्देश्य ही है कि सच्चा बचपन, सच्चा स्वराज एवं सच्ची खेती की परिकल्पना को वागड़ के क्षेत्र में घर-घर तक पहुंचना है किसी के भी घर पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो एवं सभी लोगों की आजीविका में वृद्धि हो जिस पर बताया की हम कहीं पर भी जाए तो घर पर नाबालिक बालक बालिकाओं को अकेला ना छोड़े एवं कहीं पर भी जाए तो सभी कार्यों को व्यवस्थित करके जाए। ये जानकारी कमलेश बुनकर ने दी।