राष्ट्रीय बजट करेगा नारीशक्ति को सशक्त – मधुबाला महाजन

Support us By Sharing

राष्ट्रीय बजट करेगा नारीशक्ति को सशक्त – मधुबाला महाजन

भीलवाड़ा। बजट 2024 पर मधुबाला महाजन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत के आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में व भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा 2024 वर्ष का अंतरिम बजट पेश किया गया इस बजट से पूरे भारत की जनता को अनेकानेक लाभ प्राप्त होंगे विशेष करके नारी शक्ति को लाभ प्रदान किया गया है I
मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। बजट में 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य के लिए एक विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत किया गया है। पिछले 10 वर्षों में भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे कार्य किए गए हैं।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 70% से अधिक घरों की मालकिन महिलाएं हैं।
मुद्रा योजना के अंतर्गत महिलाओं को 30 करोड़ से अधिक ऋण दिए गए I
नारी शक्ति को प्रोत्साहन देने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया गया I
देश में टूरिज्म सेक्टर को प्रोत्साहन देने के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा और विदेशी निवेश को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को ऋण सहायता प्रदान की गई है, उनमें से कुल 2.3 लाख को तीसरी बार ऋण प्राप्त हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे।
लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दिया जाएगा। 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का निर्णय लिया गया है।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा।
1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी I
फसलों पर NANO DAP का इस्तेमाल होगा, डेयरी विकास के क्षेत्र में अच्छा काम होगा, दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा।
जीएसटी से एक राष्ट्र एक बाजार बना, दो करोड़ नए आवासों को पांच साल में पूरा करने की योजना से गरीब परिवारों को आवास मिलेगा।
मोदी सरकार कौशल विकास को बढ़ावा दे रही है, इकोनॉमिक कॉरिडोर को दुनिया याद रखेगी।
किराये के घरों, झुग्गी-झोपड़ियों व चॉल में रहने वाले नया घर खरीद सकें इसके लिए सरकारी योजना शुरू की जायेगी I
अंतरिम बजट महिला सशक्तिकरण और गरीब कल्याण के साथ किसान, युवा सहित समाज के सभी वर्गों के उत्थान का सर्व सपर्शी बजट है।


Support us By Sharing