पंचायत समिति में विधायक ने की जनसुनवाई, ब्लॉंकस्तरीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Support us By Sharing

आपसी सामंजस्य से समस्याओं का हो समाधान—जगत सिंह

नदबई, 2 फरवरी। पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई दौरान विधायक जगत सिंह ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को समस्या चिन्हिृत करने व निर्धारित समयावधि में समाधान करने के दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार के नेतृत्व में पंचायतीराज जनप्रतिनिधी व अधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर विधायक का अभिनंदन किया। बाद में जनसुनवाई दौरान ग्रामीणों ने बिजली-पानी, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण सहित विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वन नही होने के बारे में बताया। जिस पर विधायक ने विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने व अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करते हुए प्राथमिकता से समस्या समाधान करने को कहा। साथ ही अनिमितता मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
जनसुनवाई दौरान विधायक ने अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश देते हुए आगामी जनसुनवाई में ब्लॉंकस्तरीय अधिकारियों की उपस्थित होने को कहा। साथ ही विकास कार्यो को लेकर बजट की कमी नही होने व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यो को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई दौरान तहसीलदार कैलाश गौतम, पुलिस सीओ हरीराम मीणा, विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर, अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक, सरपंच संघ अध्यक्ष सुजान सिंह सहित जनप्रतिनिधी व अधिकारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing