अस्पताल में भर्ती मरीज को बेड पर मिले निःशुल्क दवा की सुविधा: सम्भागीय आयुक्त
सवाई माधोपुर 2 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा ने शुक्रवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण किया।
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि आमजन को राजकीय अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डाॅक्टर सहित स्टाॅफ निर्धारित समय पर आकर उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज कर समय भी अवष्य रूप से अंकित करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को नियमित रूप से वेतन मिले यह सुनिष्चित किया जाए। अस्पताल परिसर में प्रत्येक वार्ड एवं वहां के शौचालयों की नियमित रूप साफ-सफाई की जाए। रोगी बेड पर अच्छे गद्दे, धुली हुई बेडषीट की व्यवस्था के साथ-साथ बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था नियमित रूप से प्रतिदिन हो। वाॅषवेसिन स्वच्छ होने के साथ-साथ नल में पानी एवं वाॅषवेसिन में हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था हो। सम्भागीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, संविदा कर्मियों की उपस्थिति पंजिका की जांच कर अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देष प्रदान करते हुए सभी अस्पताल कार्मिकों को निर्धारित समय पर आने के निर्देष भी प्रदान किए है।
उन्होंने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल उन्हें सहीं करवाकर अस्पताल की निगरानी करने के निर्देष दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर की पार्किंग व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वाहनों को व्यवस्थित तरीके से पार्क करवाने के निर्देष दिए है ताकि मरीजों, उनके परिजनों एवं एम्बुलेन्स को आने जाने में अनावष्यक परेषानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने फिजिषियन, ओपीडी कक्ष में एग्जामिनेषन बेड फटा-गंदा होने, शौचालय के वाॅषवेसिन के नल में पानी, साबुन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम एवं पात्रता का अंकन बोर्ड पर करवाने के निर्देष भी संबंधित स्वास्थ्य मार्गदर्षक को प्रदान किए। ताकि अधिक से अधिक मरीजों को योजना का लाभ मिल सकें।
उन्होंने प्रयोगषाला के निरीक्षण के दौरान मरीजों द्वारा टोरनिक्विट का उपयोग ब्लड सैम्पल लेने के दौरान नहीं किए जाने की षिकायत पर संविदा पर लगे लैब एसिस्टेन्ट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएमओं को आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। वहीं उन्होंने फुली बायोसिस्टम एक महीने से खराब होने के कारण जांचे नहीं होने की षिकायत पर फुली बायोसिस्टम को शीघ्र ठीक करवाने के निर्देष प्रदान किए।
उन्होंने सर्जिकल महिला वार्ड के निरीक्षण के दौरान रोगी सपना एवं दाखा देवी के परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर से बाहर निजी दवाखाने से दवा खरीद कर लाने पर खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए नर्सिंग इंचार्ज घनष्याम मीना को हिदायत देते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीज को आॅनबेड ही दवा की सुविधा राज्य सरकार के निर्देषानुसार स्टाफ द्वारा दी जाए। उन्होंने वार्डो में पर्दे नहीं पाए जाने पर पीएमओं से नवीन पर्दे लगवाने के निर्देष दिए हैं।
उन्होंने डीडीसी, ब्लड बैंक, एक्सरे, सिटी स्केन, सोनोग्राफी कक्षों का भी निरीक्षण कर माकूल व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए है। उन्होंने सोनोग्राफी सेन्टर के बाहर रोगियों जाहिदा, मोछा देवी, एक्सट्रा ट्रोमा वार्ड में भर्ती सवाई माधोपुर कच्ची बस्ती निवासी अजय एवं उसके परिजनों से चर्चा की एवं ट्रोमा वार्ड में शौचालय का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाॅफ एवं चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों के आवास के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करते हुए कंडम पड़े क्वाटरों की मराम्मत कराकर रहने योग्य बनाने के निर्देष पीएमओं को दिए।
सम्भागीय आयुक्त ने नर्सिंग सुपरटेंडेंट ग्रेड प्रथम भगवत प्रसाद मीना, सीनियर नर्सिंग आॅफिसर ग्रेड प्रथम भैरूलाल गुप्ता, नर्सिंग आॅफिसर ग्रेड द्वितीय धर्मेन्द्र मीना, राजेष कुमार मीना, ऋषिकेष मीना, चंद्रकलां सैनी, फार्मासिस्ट अयाज अहमद, एएनएम निरोज गोयल, जीएनएम संविदाकर्मी त्रिलोक चंद्र जैन एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर संविदाकर्मी दिनेष कुमार वर्मा को बिना अनुमति के अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिए है।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल चैधरी सहित अन्य चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।