राजस्थान नर्सेज यूनियन ने उपमुख्य मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा को सौपा ज्ञापन

Support us By Sharing

नर्सेज ऑफिसर्स की कमी के साथ ही नर्सिंग भर्ती 2023 को अतिशीघ्र पूरी करने की मांग की

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के नेतृत्व मे उपमुख्य मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा को नर्सेज ऑफिसर्स की कमी को लेकर ज्ञापन सौपा। यूनियन ने ज्ञापन देकर मांग की कि जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय मे मरीजो व बेड की तुलना मे नर्सिंग कर्मचारियो की बहुत कमी है। पिछले एक दशक से महात्मा गाँधी हॉस्पिटल मे नर्सिंग कर्मचारियों के पद नही बढे जबकि प्रति वर्ष नये नये डिपार्टमेंट खोले जा रहे है। साथ ही नर्सिंग भर्ती 2023 को अतिशीघ्र पूरी करने की मांग भी की। मीडिया प्रवक्ता गिरिराज लढ्ढा ने बताया की ज्ञापन देने से पूर्व यूनियन ने उप मुख्यमंत्री बैरवा का बुके और प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष निरंजन चंपावत, कार्यकारी अध्यक्ष ललित जीनगर, राजेश लक्ष्कार, जिला उपाध्यक्ष करण सिंह, काशी रामनायक, दिनेश खटिक, सुनील व्यास, महिला अध्यक्ष संपति कुमावत, अनिता चौधरी, महामंत्री सोहन बैरवा, कुलदीप जीनगर, अंकित काबरा, अश्विनी पाराशर, मनीष शर्मा, दिलखुश वर्मा, पवन तेपन सहित कई नर्सिंग ऑफिसर्स उपस्थित थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!