मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा का मासिक परिचय-पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम सम्पन्न

Support us By Sharing

वर्तमान में लगभग 3472 बायोडाटा पत्रावलियों में संजोकर रखे है, अब तक हो चुके 1234 युवक व युवतियों के संबंध

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, मुंबई के तत्वावधान में मेवाड़ माहेश्वरी मंडल भीलवाड़ा द्वारा फरवरी माह के प्रथम रविवार को 26वां मासिक परिचय-पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम एक बजे से चार बजे तक दोपहर में माहेश्वरी भवन, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ओम प्रकाश लढा मांडलगढ़ तहसील सभा एव सिंगोली धर्मशाला के मंत्री, जिला सभा के उपाध्यक्ष राम किशन सोनी, कैलाश चन्द्र लढा, रामसहाय पटवारी, रमेश राठी और सुनील मूंदड़ा ने दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिला व अन्य जिलों के समाजजन ने भाग लिया और बायोडाटा का अवलोकन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेवाड़ माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष श्रवण समदानी सहित सुनील मूंदड़ा, आदित्य बाहेती का सहयोग रहा। मेवाड़ माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष समदानी ने बताया कि अभी तक 42000 लोगो गूगल ड्राइव और 125000 लोगो ने वेबसाइट पर अवलोकन कर चुके है। समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा मुख्यालय के अतिरिक्त चित्तौड़, उदयपुर, मनासा में शाखाएं सेवारत है जिसमें सभी बायोडाटा भीलवाड़ा मुख्यालय के तर्ज पर ही उपलब्ध है जहां प्रत्येक रविवार को यह सेवाएं उपलब्ध रहती है। अब तक की उपलब्धि 1234 संबंध हुए है। कार्यालय में युवको के 1562 व युवतियों के 1910 बायोडाटा संजोकर रखे गए है। अंत में मुख्य सयोंजक सुनील मूंदड़ा, ने सबका आभार व्यक्त किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!