नगर परिषद की बजट बैठक में 47 करोड़ 42 लाख 67 हजार रुपए का बजट किया पारित

Support us By Sharing

शहर के सौंदर्य व साफ सफाई सहित रोशनी व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

डीग 9 फरवरी – शुक्रवार को नगर परिषद डीग की बजट बैठक डीग- कुम्हेर विधायक डॉक्टर शैलेश दिगंबर सिंह की मुख्य आतिथ्य एवं नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
इस दौरान सर्व सहमति से नगर परिषद आयुक्त नरसी लाल मीणा ने 2024 – 25 का 47 करोड़ 42 लाख 67 हजार रुपए का बजट पारित किया गया ।
बैठक में सर्वप्रथम पार्षदों ने शहर के सौंदर्य कारण ,साफ सफाई, रोशनी व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई ।
इस मौके पर बैठक में पार्षद जगदीश यादव व पार्षद मुकेश सिंहने कहा कि नगर परिषद के जो पूर्व में टेंपो है उन्हें ही सही कराया जावे , पूर्व में बनी सीसी सड़क के बीच में डिवाइडर के लिए छोड़ी गई जगह की मरम्मत कराई जावे।एवं शहर में लगी रोड लाइटों को सही करवाने की बात कही।

पार्षद राहुल लवानिया पार्षद नीरज गुर्जर पार्षदबबलू गुर्जर ने शहर में लगे ब्रेकरों से लोगों को आ रही परेशानी के चलते ब्रेकरों को हटाए जाने ,पार्षद योगेश कोली ने कोली मोहल्ला स्थित नाले पर फेरो कवर लगवाए जाने, पार्षद सोमनाथ अरोड़ा द्वारा नगर पालिका में जो भी विकास कार्य हुए हैं उनकी सूचना के तहत मांगी गई रिपोर्ट अभी तक नहीं दिए जाने की बात कही।
इस मौके पर टीटू सिंह अनुपम सिंह पार्षद मुरारी लाल सैनी, अजय सैनी देवा सैनी ,पूर्णिमा गुर्जर ,सुशीला शर्मा, धीरज फौजदार, ने भी अपने-अपने विचार रखे ।
इस दौरान बैठक में डीग – कुम्हेर विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह ने कहा कि डीग – कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। तथा जो कोई भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उपसभापति मनोहर लाल शर्मा ,पार्षद ममता शर्मा, गीता कोली ,मुकुट बिहारी ,गजानन पचौरी, दीपक सांखला, छत्रपाल गुर्जर, राजवीर सिंह ,करण सिंह, नीटू पाराशर, गौरव जांगिड़ ,राजाराम सहित बड़ी संख्या में पार्षद व नगर परिषद कर्मचारी मौजूद थे।


Support us By Sharing