दीवली सरपचं भाग्यश्री मीणा हैदराबाद से प्रशिक्षण लेकर लौटी
– ग्राम पंचायत दीवली के ग्रामीणों ने किया स्वागत
भरतपुर-के भुसावर,राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मंन्त्रालय के द्वारा तेलगांना प्रान्त के हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय ग्रामीण विकास पंचायती प्रशिक्षण में भाग लेकर गांव दीवली लौटी,जिनका ग्राम पंचायत दीवली सहित पंचायत समिति भुसावर क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। ये प्रशिक्षण 5 से 9 फरवरी तक आयोजित हुआ,जिसमें पंचायती राज व ग्रामीण विकास के गुर सिखाए गए,साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा कराए ग्रामीण विकास दिखाए। जिला परिषद भरतपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने बताया कि हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण में भरतपुर जिले से ग्राम पंचायत दीवली की सरपचं भाग्यश्री मीणा,जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी राकेश कुमार चाहर,सहायक सांख्यिकी अधिकारी केशवदेव,पंचायत समिति कुम्हेर के ग्राम विकास अधिकारी मुकेश गर्ग शामिल हुए। प्रशिक्षण लेने गया दल भरतपुर लौट आया है। सरपचं भाग्यश्री मीणा को केबिनेट मंत्री डॉ.किरोडीलाल मीणा,महवा के विधायक राजेन्द्र मीणा,वैर के विधायक बहादुर सिंह कोली,पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा वौराज,पंचायत समिति भुसावर के प्रधान प्रतिनिधी रामखिलाडी जाटव,वरिष्ठ पत्रकार विष्णु मित्तल, पत्रकार राजेन्द्र पचौरी,राजेश प्रधान दीवली,अलीपुर सरपचं रामवीर गुर्जर आदि ने बधाई दी।