संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर ने डीग की सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
डीग, 22 फरवरी। संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा एवं जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज ने डीग सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने अस्पताल में दिए जा रहे सुविधाओं का जायजा लिया एवं उपस्थित चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मानसिंह और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नंदलाल मीणा उपस्थित थे। श्री वर्मा ने कई वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत की एवं अस्पताल में दिए जा रहे सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में विशेष रूप से साफ सफाई के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वे शौचालय में सुचारू वाश बेसिन की सुविधाएं एवं उचित पाइप कनेक्शन, हाथ धोने के लिए साबुन, वार्डो में नियमित चादर बदलने एवं साफ सुधरे परदे लगाए जाने सुनिश्चित करें।
आयुक्त ने अस्पताल में ओपीडी-आईपीडी, हेल्प डेस्क ,एडमिट वार्ड, एक्स-रे रूम, सोनोग्राफी कक्ष, जांच केंद्र, दवा वितरण केंद्र सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में सभी कार्मिकों को ड्यूटी पर उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने दवा काउंटरों पर दवाइयों की उपलब्धता, दवा और जांच के तहत इलाज के लिए हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर अधिक से अधिक मरीजों को लाभ दिलाने और नियमित बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निशुल्क दवा वितरण की रिपोर्ट की जांच करने के साथ ही अस्पताल की उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया।