दो दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ संगोष्ठी का आयोजन
सवाई माधोपुर 22 फरवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर 72 सीढी स्कूल में ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक, उच्च प्राथमिक, प्राथमिक एवं महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, संस्कृत विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था प्रधान अपनी संस्था की प्रमुख धुरी होता है। संस्था प्रधान को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने विद्यालयों को शिक्षा का श्रेष्ठतम केन्द्र बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने संस्था प्रधानों को विद्यालय विकास का प्राथमिकताएं तय करते हुए छात्र हित के कार्यो को सर्वापरि रखते हुए कार्य करने की बात कही।
संगोष्ठी में एडीपीसी दिनेश गुप्ता ने संस्था प्रधानों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने अपने विद्यालयों में नवाचार करते हुए सदैव नियमों एवं योजनाओं से अपडेट रहें। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता एवं विद्यालय प्रबंधन को श्रेष्ठतम बनाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अधिकारियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 72 सीढी के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद साहू एवं उनकी टीम द्वारा विद्यालय विकास हेतु किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रशंसा की।
सचिव एवं भदलाव प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा, राउमावि सवाई माधोपुर प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद साहू, वार्ताकार श्योजीलाल मीना, योगेश मीना, सुरेश मिरोठा, हनुमान प्रसाद गर्ग, वाक्पीठ के अध्यक्ष ठंडीराम मीना, सहायक निदेशक कालूराम बैरवा, एसीबीईओ रामप्रसाद शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने ई पैंशन, विद्यालय विकाय योजना निर्माण, मुख्यमंत्री जन सहभागिता एवं भामाशाहों से विद्यालय विकास, विद्यार्थियों को कॅरियर गाइडेन्स, पुस्तकों की महत्ता, एसएनए लिमिट एवं व्यय निर्देश सहित अन्य जानकारियों पर वार्ताकारों द्वारा वार्ताएं प्रस्तुत की गई।
खुले सत्र में संस्था प्रधानों ने सवाल जवाब कर परीक्षा परिणाम की गुणवत्ता में सुधार, विद्यालय उन्नयन सहित अन्य विषयांे पर चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पवन जैन, सुरेश चंद्र गुप्ता, हिमांशु गर्ग, संतोष मित्तल, व्याख्याता शिप्रा शर्मा, महेन्द्र कुमार राठौर, कमल चैधरी, रूही बानो सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।