संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट अमृत का सफल आयोजन, शहरवासियों ने की प्रशंसा

Support us By Sharing

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट अमृत का सफल आयोजन, शहरवासियों ने की प्रशंसा

परमात्मा यानी परम आनंद सेवा के मार्ग से ही प्रभु का मिलन है: विधायक अशोक कोठारी

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित की पावन छत्रछाया में प्रातः 8.00 बजे ‘अमृत प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का शुभारम्भ यमुना नदी के छठ घाट, आईटीओ, दिल्ली से किया गया। बाबा हरदेव सिंह महाराज की शिक्षाओं से प्रेरित यह परियोजना समस्त भारतवर्ष के 27 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के 1533 से अधिक स्थानों पर 11 लाख से भी अधिक स्वंयसेवकों के सहयोग से एक साथ विशाल रूप में आयोजित की गई। भीलवाड़ा जॉन के जोनल प्रभारी संत जगपाल सिंह ने बताया कि रविवार को प्रातः 8.00 बजे से 12.00 बजे तक लव गार्डन स्थित नेहरू तलाई पर संत निरंकारी मिशन के सैकड़ो सेवादल एवं साघ संगत द्वारा सफाई का आगाज भीलवाड़ा शहर के विधायक अशोक कोठारी एवं समाजसेवी कांतिभाई जैन के आथित्य में हुआ। जिसमें नेहरू तलाई के घाट, पार्क, रेलवे ट्रैक, माताजी के मंदिर आसपास, एवं पानी से जलकुंभी बाहर निकलना व प्रदूषण रहित वस्तुओं को बाहर निकाल कर ट्रैक्टर द्वारा डंपर यार्ड भिजवाया गया। इस मौके पर शहर विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि आप जो यह सेवा कार्य कर रहे हैं इससे प्रेम, प्यार, प्रीत, नम्रता, का संदेश सबको दे रहे हैं यह बहुत ही अच्छा है और यह मानव हित के लिए बहुत ही सराहनीय है हमारा पृथ्वी पर आने का उद्देश्य परमात्मा से मिलना परमात्मा यानी परम आनंद सेवा के मार्ग से ही प्रभु का मिलन है इसके लिए मैं निरंकारी मिशन का साधुवाद एवं धन्यवाद अर्पित करता हूं। मीडिया सहायक लादूलाल ने बताया कि भीलवाड़ा सहित पूरे देश भर में संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में बाबा हरदेव सिंह की अनंत सिखलाईयों से प्रेरणा लेते हुए ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का आयोजन किया गया। इस वर्ष ‘आओ संवारे, यमुना किनारे’ के मूल संदेश द्वारा इस परियोजना को एक जन-जागृति का रूप प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के सभी अधिकारीगण, गणमान्य अतिथि तथा हजारों की संख्या में स्वयंसेवक और सेवादल के सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संत निरंकारी मिशन की वेबसाईट के माध्यम से किया गया जिसका लाभ देश एवं विदेशों में बैठे सभी श्रद्धालु भक्तों ने प्राप्त किया। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों एवं शिक्षकों के साथ-साथ कई संस्थाओ व पर्यावरण संरक्षण से जुड़े हुए अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। रेडियो चैनल 92.7-बिग एफएम एवं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की भी इस अवसर पर भागीदारी रही। कार्यक्रम के समापन पर सम्मिलित हुए अतिथि गणों ने मिशन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और साथ ही निरंकारी सत्गुरु माता जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन ने जल संरक्षण एवं जल स्वच्छता की इस कल्याणकारी परियोजना के माध्यम से निश्चित ही प्रकृति संरक्षण हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस मौके पर सेवा दल अधिकारी की देखरेख में मिशन से जुड़े सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों ने सफल बनाया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!