गंगापुर सिटी 28 फरवरी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री और ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सहायक महामंत्री कामरेड मुकेश गालव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जल्दी ही बड़े आंदोलन की घोषणा होने वाली है। पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के लिए बने संयुक्त मोर्चा की नई दिल्ली में इसी सप्ताह में मीटिंग होगी उसमें पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय की जाएगी और बड़े आंदोलन का आगाज हो सकता है। गालव ने आज यहां रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं बेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन लगातार नई पेंशन स्कीम रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन करती रही है अब पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की तत्वावधान में वर्ष 2023 और 24 में राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन हो रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार का रवैया अभी भी पुरानी पेंशन बहाली के प्रति गंभीर नहीं है इसलिए अब जल्दी ही बड़े आंदोलन का आगाज होगा। यह आंदोलन अब अनिश्चितकालीन हड़ताल के रूप में भी हो सकता है इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अब एकजुट हो जाना चाहिए।
गालव आज पटना कोटा एक्सप्रेस से कोटा की ओर यात्रा कर रहे थे इस अवसर पर गंगापुर सिटी स्टेशन पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन सहायक मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा राजू लाल गुर्जर के नेतृत्व में यूनियन पदाधिकारीओ एवं रेल कर्मचारियों ने उनका माला पहनकर जोरदार नारेबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर यूनियन के शाखा सचिव राजेश चाहर हरिप्रसाद मीणा हरिमोहन मीणा वीरेंद्र मीणा अशोक गुप्ता शशि शर्मा मदन मोहन शर्मा आर मीणा राम नारायण मीणा भवानी शर्मा मनोज शर्मा आर पी मंगल,भाग सिंह भीम सिंह नानक राम सुभाष चन्द्र मीना जितेंद्र गुर्जर लोकेश्वर मुद्गल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहै।