जहां गौ माता का निवास होता है, वहां भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है – राजेंद्र दास जी महाराज
डीग 29 फरवरी – ब्रज में होली की धूम शुरू हो गई है। जहां बृज के मंदिरों में होली के गायन एवं जगह-जगह छंद रसिया कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। गुरुवार को श्री जड़खोर गोधाम में श्रीमद् जगतगुरु द्वाराचार्य श्री मलूकपीठाधीश्वर श्री राजेन्द्र दास देवाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य एवं भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गो फागोउत्सव एवं गोपालक प्रोत्साहन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फागोत्सव कार्यक्रम में श्री धाम वृंदावन के गौसेवक गोविंद भार्गव ने “ऐसी होली में लग जाऐ आग रे ऐसो चटक रंग डारो रे “, कौन के हाथ कनक पिचकारी, “कौन के हाथ कमोरी रे रसिया”, होली के पद गायन करते हुए प्रस्तुति देते हुए समूचे पांडाल में चार चांद लगा दिए।
फागोउत्सव दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि गो सेवा ही ठाकुर सेवा है।कृष्ण बलराम की यह गौ चारण भूमि है।गौ सेवा को एक आदर्श सेवा के रुप में प्रदर्शित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा करने से मोक्ष मिलता है, संतोष मिलता है, धन में वृद्धि होती है, संतान प्राप्ति होती है, दुख-दर्द दूर होते हैं, हृदय प्रफुल्लित होता है, ताप संताप दूर होते हैं, मन को शांति मिलती है, स्वास्थ्य में लाभ होता है, तृप्ति का अनुभव होता है, मनुष्य जन्म सफल होता है, आत्मा को तृप्ति मिलती है, परिवार को सुख मिलता है, ग्रह-नक्षत्र अनुकूल होते हैं, अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है।
इस मौके पर सज्जन दास जी ने बताया कि गोसंवर्द्धन के माध्यम से रोजगार के सृजन कराने की दृष्टि से श्रीजड़खोर गोधाम राजस्थान के भरतपुर एवं डीग जिले के समस्त व्यापारिक एवं सेवाभावी संस्थानों में एक अन्यतम अग्रणी संस्थान है।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डीग राजेश मीणा, एडीशनल एसपी गुमाना राम, श्रीधाम वृन्दावन से पधारे परम पूज्य श्रीकिशोरदासदेव जू महाराज, श्री केशवानन्द सरस्वती जी महाराज, श्रीरसिया बाबा जी, गोधाम के प्रमुख गोसेवी सन्त श्रीताराबाबा, श्रीहरदेव बाबा, , सतीश तमोलिया, सहित बड़ी संख्या में गोभक्त उपस्थित थे।