डीग भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति डीग के प्रदेश महासचिव रोहितास फौजदार बरावली के नेतृत्व में डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज को ज्ञापन दिया जिसमें जिला अध्यक्ष रमेश जादौन ने बताया कि किसान की फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए,किसान आयोग का गठन किया जाए जिससे किसान की आय की समीक्षा की जाए,आवारा पशुओ से किसानों के खेतों की सुरक्षा के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की तर्ज पर एग्रीकल्चर सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया जाए जिससे किसानों की फसलों की भी सुरक्षा होगी साथ ही किसानों के बच्चों को रोजगार भी मिलेगा,60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग किसानों को ₹10000 मासिक पेंशन दी जाए,मनरेगा में हर मस्टरोल 200 दिन का रोजगार व ₹700 प्रतिदिन दिहाड़ी दी जाए,किसान आंदोलन में मृत किसानो को भरपूर मुआवजा दिया जाए साथ उनके परिवार मे से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए,किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी की जाए,नकली बीज खाद किटनाशक दवाइयां बनाने बाली कम्पनियो पर रोक लगाई जाए,फसल बीमा को सहज व सरल बनाकर शीत लहर व पाले को नुकसान मे समायोजित किया जाए,किसानों के बच्चो को समान निशुल्क शिक्षा व चिकित्सा की व्यवस्था की जाए,उपरोक्त समस्याओ का समाधान शीघ्रता से करने का कष्ट करे ताकि ग्रामीण/किसान को राहत मिल सके महोदय भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति आपसे आशा करती ह की आप इन मांगो पर संज्ञान लेकर शीघ्र हि इन मांगो को पूरा करेंगे ज्ञापन देने बालो मे जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर फौजदार सहारई सुरेश तहसील अध्यक्ष कुचावटी विकास फौजदार प्रधान जी डीग बंटी कटैरा मेघश्याम सरपंच हरवीर सहारई रविंदर सिंह अऊ कृष्णकांत शर्मा डीग एसके सहारई भारत अऊ दरवाजा डीग संजू सौरव हेमू देवकी ऐदल आदि किसान उपस्थित हुए।