अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

Support us By Sharing

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपियों को किया गिरप्तार, मौक़े से कट्टे, बंदूक़ ,कारतूस ज़प्त

पहाड़ी। डीग ज़िले की पहाड़ी पुलिस व डीएसटी टीम द्वारा हथियार बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर 2 आरोपियों को गिरप्तार किया। मौक़े से 315 बोर के कट्टे ,एक 12 बोर की देशी बंदूक़ ,15 कारतूस , हथियार बनाने के औज़ार ,4 आधे बने हुए हथियारो को जप्त किया । आरोपी झोपड़ी में हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहे है।

थाना अधिकारी बनेसिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस जाप्ता धोलेट गाँव की लोहार वस्ती पहुँचा वहाँ उन्होंने झोपड़ी में खट खट की आवाज़ सुनी अंदर जाकर देखा तो दो युवक हथियार बना रहे थे दोनों से नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम सहसुद्दीन पुत्र आमीन जाति लुहार निवासी धोलेट व जमालुद्दीन पुत्र मोहम्मदखां जाति लोहार निवासी धोलेट थाना पहाड़ी होना बताया । झोपड़ी के अंदर हथियार बनाने के औज़ार छैनी , पंखा , हथौड़ी , ग्रांडर , वसूला आदि और भी औज़ार दिखायी दिये । पास में एक प्लास्टिक का बैग रखा था बैग को खोलकर देखा गया तो उसने बंदूक़ को बॉडी , ट्रिगर जैसा सामान मिला । जैसे ही सहसुद्दीन के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से 12 बोर की बंदूक़ ,2 देशी कट्टे व 15 कारतूस मिले ।मौक़े से अबैध हथियार व औज़ार बनाने के सामान को ज़प्त कर लिया गया आरोपियों को गिरप्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे कई साल से अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे है।


Support us By Sharing