मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 92 हजार रूपये किये स्वीकृत
भरतपुर 30 मई। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांव के संग अभियान के अन्तर्गत उपखण्ड कुम्हेर की ग्राम पंचायत गुदावली में मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत आक्षेपित आवेदनों की आक्षेप पूर्ति करवाकर लाभ दिलवाने के क्रम ग्राम अस्तावन निवासी भूप सिंह को व्यक्तिशः सम्पर्क कर शिविर स्थल पर बुलाकर लाभ दिलाने का सफल कार्य किया गया जिसके अन्तर्गत आवेदक की पत्नी व पुत्र शिविर स्थल पर उपस्थित हुये।
शिविर प्रभारी के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी द्वारा आवेदक की पत्नी तारा देवी से वांछित दस्तावेजों की प्रति प्राप्त कर आवेदन में शिविर स्थल पर ही आक्षेप पूर्ति करवाई गई व आवेदन की जॉच कर आवेदन को अप्रूव किया गया तथा प्रार्थी की दोनो पुत्रियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत नियमानुसार देय कन्यादान राशि 92 हजार रूपये की स्वीकृति शिविर स्थल पर ही जारी की गई। प्रार्थिया तारा देवी द्वारा शिविर स्थल पर ही आक्षेप पूर्ति कर मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत दोनो पुत्रियों के विवाह उपरान्त कन्यादान राशि रूपये 92 हजार की स्वीकृति प्रमाण पत्र मिलने व विभाग की सहयोगात्मक कार्यप्रणाली पर खुशी जाहिर की एवं शिविर प्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं राज्य सरकार का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
P. D. Sharma