मारवाड़ और शेखावाटी के कलाकारों ने अपनी शानदार दी प्रस्तुति
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्रीराम मंडल सेवा संस्थान द्वारा फाग महोत्सव मनाया गया। होली के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चंग पर मारवाड़ और शेखावाटी के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। शास्त्री नगर सूर्य महल के पास आयोजक सत्यनारायण नंदकिशोर झंवर ने बताया कि मंडल अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता के नेतृत्व में कलाकारों होली की धमाल राजा बल के दरबार मची रे होली, कोनी माने रे यसोदा तेरो गिरधारी, गांजो पिले रे सदा रे शिव भोला अमली आदि धमालों पर ठाकुरजी के संग फूलों से होली खेल कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। चंग वादन में राजपाल ढाका, प्रहलाद शर्मा, बनवारी माली, जगदीश जाट, हंसराज जैन, लक्ष्मण सिंह शेखावत, रामकुमार शर्मा, सुरेश चैधरी, बलवीर मेघवाल, शुभकरण शर्मा, उपेंद्र गुर्जर, हरि सिंह चैधरी, महेश जाट, वासुदेव चारण, अनिल तिवाड़ी, प्रताप चैधरी, व गायक जगदीश सोनी, राजू अग्रवाल, सुशील कंदोई, मधुसूदन डागा, अनिल मुंदड़ा आदि कलाकारों व दिलीप सोनी ने सांग बनकर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राधेश्याम सोमानी, नवल झंवर, महावीर झंवर, रामेश्वर बाहेती, महादेव बाहेती, अमित बजाज, नारायण बाहेती आदि उपस्थित थे।