बयाना में श्रद्धा व उत्साह से मनाया गंगा दशहरा उत्सव
बयाना 30 मई। बयाना में मंगलवार को गंगा दशहरा का महोत्सव श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में विशेष धार्मिक पूजा अर्चना व धार्मिक झांकी सजावट आदि कार्यक्रम हुए। महिलाओं ने अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर तरबूज व खरबूजे और हाथ पंखे आदि शगुन के रूप में चढाए। बयाना के रेलवे स्टेशन के निकट स्थित प्राचीन गंगामाता मंदिर में भी श्रद्धालु गंगा माता की पूजा अर्चना करने व गंगा दशहरा का पर्व मनाने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बताया कि गंगा माता का यह प्राचीन मंदिर 300 वर्ष से भी अधिक प्राचीन व चमत्कारी मंदिर बताया जाता है। किन्तु मंदिर के आसपास कुछ लोगों की ओर से अतिक्रमण कर लेने से व रेलवे की ओर से दीवार खींच दिए जाने से अब मंदिर आने जाने का रास्ता अवरूद्ध हो गया है। जिससे श्रद्धालुओं को नियमित रूप से मंदिर आने जाने में काफी परेशानीयों का सामना करना पडता है। इस मंदिर की करीब 50 बीघा भूमि मंदिर की सेवा के लिए थी। जिस पर अब भूमाफियाओं का कब्जा बताया है। यह मंदिर भरतपुर के प्रसिद्ध गंगामंदिर से भी प्राचीन मंदिर बताया है। जिसमें विराजित गंगा माता की प्रतिमा को देखकर जब भरतपुर के तत्कालीन महाराजा काफी प्रभावित हुए तब उन्होंने गंगा माता की इसी प्रतिमा की हूबहू प्रतिरूप प्रतिमा बनवाकर भरतपुर के प्राचीन गंगामाता मंदिर में स्थापित कराई थी। जो लोगों की श्रद्धा व आस्था का केन्द्र बनी हुई है।
P. D. Sharma