सीएम की 100 दिवसीय कार्य योजना के गरिमा ऑपरेशन के तहत हुआ आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार द्वारा 100 दिवसीय कार्य गरिमा योजना के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को कानून यातायात सुरक्षा और यौन उत्पीड़न से संबंधित जानकारियां देने की कड़ी में आज शाहपुरा जिले के बनेड़ा उपखंड के मेघरास गांव में स्थित राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघरास में विद्यार्थियों को बनेड़ा थाना प्रभारी द्वारा कानून, यातायात और यौन उत्पीड़न, स्पीक अप से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के गरिमा ऑपरेशन के तहत बनेड़ा थाना प्रभारी हीरालाल, हेड कांस्टेबल चेतन चैधरी और बीट प्रभारी रतनलाल स्कूल आए और विद्यार्थियों की एक सभा लेकर उनको यातायात से संबंधित जानकारी प्रदान की कि बिना हेलमेट गाड़ी चलाने से क्या घटना हो सकती है। कार में सीट बेल्ट नहीं लगे तो क्या हो सकती है सड़क को और हाईवे को क्रॉस कैसे करना चाहिए सड़क पर कैसे चलना चाहिए इस तरह की सारी संबंधित जानकारियां विद्यार्थियों को प्रदान करी यही नही थाना प्रभारी हीरालाल ने उनके साथ स्कूल समय से लेकर अब तक हुई घटनाओ का भी उल्लेख कर विद्यार्थियों को समझाया। इसके अलावा कानून की जानकारी भी विद्यार्थियों को बताई गई तथा यौन उत्पीड़न को लेकर भी बताया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि यौन उत्पीड़न केवल बालिकाओं के साथ नहीं छात्रों के साथ भी हो सकता है और वह कैसे इसकी जानकारी पुलिस तक और स्कूल के प्रिंसिपल तक दे सकते हैं। इस अवसर पर गांव के सरपंच सहित प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। थाना प्रभारी हीरालाल और उनकी टीम का अंत में विद्यालय की प्रिंसिपल प्रतिष्ठा ठाकुर सहित समस्त स्टाफ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।