शिवाड़ 6 मार्च। घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर में 8 से 11 मार्च तक महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन होगा। महाशिवरात्रि मेले की सभी तैयारियां घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट एवं ग्राम पंचायत शिवाड़ ने पूरी कर ली है। मेला मैदान में दुकानें सजने लगी है।
महाशिवरात्री के अवसर पर 8 मार्च को गौतम आश्रम से बैंड बाजा के साथ भगवान शंकर की अनेक रूपों में सजीव झांकियां शोभा यात्रा के साथ निकाली जाएगी। शोभा यात्रा नाथ मोहल्ला, कल्याण मंदिर मुख्य बाजार होती हुई घुश्मेश्वर मंदिर पहुंचेगी जहां मंदिर प्रांगण में ध्वज पताका मुख्य अतिथि आरएसएस सेवा प्रमुख राजस्थान शिव लहरी अपने हाथों से विधि विधान के साथ पूजन कर मुख्य शिखर पर ध्वजा रोहन करेंगे। रात्रि 9 बजे कालरा भवन में भजन संध्या होगी।
ग्राम पंचायत सरपंच प्रेम देवी निराला वह ग्राम विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि मेले को लेकर ग्राम पंचायत ने गांव के सभी मार्गों व मेला मैदान में बिजली व्यवस्था के साथ साफ सफाई कर दी है। मेला परिसर में भारी वाहनों का आवागमन नहीं हो सके इसके लिए मेला मैदान के बाहर पार्किंग व्यवस्था कर ली गई है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल हेतु पानी टैंकरों की व्यवस्था, सहायता केन्द्र आदि की व्यवस्था कर दी गई है। मेला मैदान में 8 मार्च से 11 मार्च तक साफ सफाई हेतु 40 कर्मचारी लगाए गए हैं वहीं मेला मैदान में रात दिन चैकीदारी हेतु एक दर्जन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
महाशिवरात्रि मेले को लेकर मेला मैदान में झुले चकरी, नाव, ट्रेन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की दुकानें सजने लगी है दुकानदारों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो इसके लिए ग्राम पंचायत कर्मचारी पूरा ध्यान रख रहे है।