ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई सम्पन्न
मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए परिवादों का करें त्वरित निस्तारण- जिला कलक्टर
गंगापुर सिटी, 07 मार्च | राज्य सरकार के निर्देशानुसार नवीन त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था की अनुपालना में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण के लिए जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रथम गुरुवार 07 मार्च को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई| नादौती उपखण्ड की ग्रा.पं. ढहरिया, गढ़खेड़ा एवं सलावद में जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी एवं पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशन में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई|
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता के साथ परिवादियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादियों को राहत भी दिलाई।
जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ नियमित रूप से सुने और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनका त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत दिलाएँ। अधिकारीगण यह भी सुनिश्चित करें कि इस जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की आगामी जनसुनवाई में पुनरावृति न हो।
नादौती में जनसुनवाई के दौरान कुल 74 परिवाद प्राप्त हुए| जिनमें पेयजल आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा, नि:शुल्क पट्टे आवंटन, रास्ते का प्रकरण, सड़क किनारे बाबुल को हटवाने, आबादी भूमि में अतिक्रमण, सड़क, बिजली सहित अन्य प्रकरण शामिल हैं।
यहाँ भी आयोजित की गई जनसुनवाई
गंगापुर सिटी उपखण्ड की ग्राम पंचायत आस्ट्रोली मय सोनपुर, अहमदपुर में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी, ग्रा.पं. महूकलाँ, चूली, छाबा में एमवीएसआई, ग्रा.पं. खानपुर बड़ौदा एवं टोकसी में उपखण्ड अधिकारी, बामनवास उपखण्ड की ग्रा.पं. भावरा, सुकार, डुगरवाडा में कृषि विभाग के सहायक निदेशक, ग्रा.पं. सीतौड़, कोयला, पिपलाई में बामनवास के उपखण्ड अधिकारी, ग्रा.पं. अमावरा, डूगरवाडा, भॉवरा में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, वजीरपुर उपखण्ड की ग्रा.पं. मोहचा, खण्डीप, भालपुर में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी, ग्रा.पं. फुलवाडा, रायपुर, मेड़ी में वजीरपुर के उपखण्ड अधिकारी, ग्रा.पं. पीलोदा, बगलाई, शिवाला में जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक), नादौती उपखण्ड की ग्रा.पं. गढखेडा, सलावद, ढहरिया में नादौती के उपखण्ड अधिकारी, ग्रा.पं. बागौर, जीतकीपुर, दलपुरा में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ग्रा.पं. कैमरी, बड़ागाँव, तेसगाँव में जन.स्वा.अभि. विभाग के अधीक्षण अभियंता, टोडाभीम उपखण्ड की ग्रा.पं. मंडेरू, करीरी, मातासूला में टोडाभीम की उपखण्ड अधिकारी, ग्रा.पं. गोडला, पदमपुरा, खोरहा में जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता, ग्रा.पं. कन्जोली, भौपुर, निसुरा में कृषि उपज मंडी के सचिव के पर्यवेक्षण में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई|
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित गंगापुर सिटी उपखण्ड की ग्रा. पंचायतों में कुल 81, टोडाभीम की ग्रा. पंचायतों में 89 एवं वजीरपुर की ग्रा. पंचायतों में 31 प्रकरण प्राप्त हुए।
ग्रा.पं. टोकसी, ढहरिया, मातासूला की ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण किया गया|