भाविप का अभिरूचि शिविर 1 से आदर्श विद्या मन्दिर में
भारत विकास परिषद शाखा शाहपुरा की ओर से अभिरूचि शिविर का आयोजन स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर कोठार मोहल्ला में 1 जून से 8 जून तक आयोजित होगा।
शिविर संयोजिका कंचनदेवी मून्दड़ा ने बताया कि महिलाओं व बालिकाओं के व्यक्तित्व निखार के लिए आयोजित यह अभिरूचि शिविर प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक होगा। शिविर स्थल पर ही संभागियों का पंजीयन किया जायेगा। शिविर में जुम्बा कक्षा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, डांस, मेहन्दी, केक कूकीज, आईसक्रीम, हेंडराइटिंग, केलियोग्राफी, हेयर स्टाईल, साड़ी रेपिंग, ब्यूटी टिप्स, ढोलक, हारमोनियम का दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। पंजीयन शुल्क प्रति सदस्य 100 रू तथा कूकिंग के लिए 250 रू निर्धारित किया गया है।
भाविप की महिला प्रमुख इन्दिरा धूपिया ने बताया कि भाविप की ओर से शिविर प्रभारी मधु पाटनी, सह प्रभारी सुभ्रदा हेड़ा, सह संयोजिका निर्मला मूंदड़ा को बनाया गया है।
Moolchand Peshwani