महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया फागोत्सव, प्रस्तुत की विविध प्रस्तुतियां
भारत का इतिहास मातृशक्ति के त्याग, प्रेरणा से भरा हुआ है: रजनीकांत आचार्य
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) महिला पतंजलि योग समिति भीलवाड़ा यूनिट की ओर से गायत्री शक्तिपीठ मंदिर पर उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एंव फागोत्सव मनाया गया। जिला प्रभारी नीरा मेहता ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ शकुंतला बोहरा, विजया सुराणा, गुणमाला अग्रवाल का शाल ऊपरना एवं गमला देकर अभिनंदन किया। साथ ही कृष्ण का स्वरूप बनकर आई सुश्री प्रज्ञा शर्मा को उपहार देकर सम्मानित किया। राधेश्याम सोमानी, भगवान सिंह चैहान ने प्राकृतिक कुल्हड़ ग्रुप की ओर से गौ माता की मूर्ति देकर अभिनंदन किया। पतंजलि संगठन के कार्यालय प्रमुख रजनीकांत आचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा भारत का इतिहास मातृशक्ति के त्याग, प्रेरणा से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दुनिया को सृजन करने की क्षमता एवं अधिकार भगवान ने केवल और केवल मातृ शक्ति को दिया है। सुनीता सोमानी एवं गुणमाला अग्रवाल ने मातृ शक्ति के कर्तव्य अधिकार उनके द्वारा किए जा विशिष्ठ कार्यों की चर्चा करते हुए उनकी सहनशक्ति मातृत्व विषयों पर चर्चा की। करेड़ा से आई श्रीमती विजयलक्ष्मी राणावत तहसील प्रभारी, गणेश कंवर प्रखंड प्रभारी, बंटी कंवर, बनेड़ा से आई गीता लाठी तहसील प्रभारी सीता देवी ने भी भजनों के माध्यम से भगवान रिझाया। योगगुरु कलकी राम ने बताया कि भारत वर्ष के शास्त्रों में लिखा है कि जिस घर में नारी को पूजा जाता है वहा देवता निवास करते है। पुरुष वर्ग में पीयूष शर्मा, गोपी कृष्ण पाटोदिया, प्रेम शंकर जोशी के साथ कई योग सेवकों की उपस्थिति रही।
150 से अधिक मातृशक्ति ने लिया भाग
फागोत्सव में 150 से अधिक मातृशक्ति ने भाग लिया एवं भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सांवरिया आओ होली खेले…..रंग मत डाले रे सांवरिया……शिवजी चाल्या परणबा….गोरी थारी जान चली काकड़ में…..के साथ शिव पार्वती राधा कृष्ण एवं सीता राम के भजन गाए। इस दौरान मातृशक्ति द्वारा विविध प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।
इनका रहा विशेष सहयोग
कार्यक्रम में नीना अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, कृतिका सोनी संगठन मंत्री, किरण बोहरा महामंत्री के साथ दीप्ति खंडेलवाल, माया लखवानी, इंदिरा कंवर भाटी, शिखा सामनानी, माया थावनी, मोनिका माहेश्वरी, अंजली शर्मा, वीणा चतुर्वेदी, किरण सामनानी का विशेष सहयोग रहा।