जागरण के साथ शक्ति माता मेला का शुभारम्भ कल, 13 को भजन सध्यां एव 14 को हवन व महाप्रसादी
हलैना, श्री शक्ति माता भक्त मण्डल एवं शक्ति माता मेला कमेटी की ओर से किरन ग्रुप गांधीधाम के चेयरमेन व छौंकरवाडा कलां के मूल निवासी रमेशचन्द गुप्ता के सानिध्यं में गांव छौंकरवाडा कलां स्थित 12 वीं सदी का प्राचीन श्री शक्ति माता धाम पर 13 मार्च से 28 वां दो दिवसीय श्री शक्ति माता मेला का शुभारम्भ होगा,जो मेला 14 मार्च तक लगेगा। मेला कमेटी संरक्षक रमेशचन्द गुप्ता व अध्यक्ष द्वारिकाप्रसाद गोयल ने बताया कि श्री शक्ति माता भक्त मण्डल एवं शक्ति माता मेला कमेटी द्वारा गांव छौंकरवाडा कलां स्थित शक्ति माता मन्दिर पर 13 मार्च व 14 मार्च को 28 वां शक्ति माता का मेला लगेगा,जिस मेला की समस्त तैयारियां पूरी हो गई तथा मेला की रूपरेखा व कार्यक्रम तय हो गए। 13 मार्च को सुबह 11ः15 बजे ध्वजारोहण व पूजा-अर्चना,रात्रि 7ः15 बजे 56 प्रकार के पकवान,भव्य फूल बंगला झांकी व माता का भव्य श्रृंगार,8ः15 बजे माता की ज्योत व आरती, 9ः15 बजे एक रात माता के नाम कार्यक्रम के तहत भजन सध्यां व जागरण तथा 14 मार्च को सुबह 8ः15 बजे श्री शक्ति माता यज्ञ,10ः15 बजे महाआरती,11ः00 बजे गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधी,भामाशाह,मेधावी बच्चे आदि का सम्मान,11ः30 बजे प्रसादी,सायं 7ः15 बजे मेला का समापन होगा।
उन्होने बताया कि मेला में भरतपुर,अजमेर,व्यावर,गांधीधाम,अहमदाबाद,बडौदा,आगरा,हलैना, खेरलीगंज,अलवर,महवा,भुसावर,छौंकरवाडा कलां,जयपुर,हिण्डोन सिटी आदि स्थान से माता के प्रेमी आऐंगे।