सवाई माधोपुर, 13 मार्च। उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने बुधवार को रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मे पूर्ण पारम्परिक श्रृद्धाभाव से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
उप मुख्यमंत्री ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भगवान गणेश से प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामनाएं की।
इस दौरान उन्होंने त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग में वर्तमान सुविधाओं का जायजा लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, संकेतक, सुगम यातायात जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए।
इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री का जिले की सीमा पर जिलेवासियों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के दौरान यहां के स्थानीय निवासियों में भारी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री को नागरिकों ने उनकी परिवेदनाओं के ज्ञापन भी सौंपे जिनका उप मुख्यमंत्री ने सकारात्मक भाव से समाधान करने का आश्वासन दिया।
Leave a Reply