बनेड़ा, पेसवानी। प्रकृति हमारी पोषक है और युवा पीढ़ी को इसके संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। यह बात पीएमश्री अक्षय स्मारक रा उ मा विद्यालय बनेड़ा में ग्रीन स्कूल इनिशिएटिव के अंतर्गत पर्यावरण विशेषज्ञ वार्ता के दौरान पीपुल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू ने विद्यालय के छात्रों से विस्तृत चर्चा के दौरान कही।
जाजू ने पर्यावरण संरक्षण एवम् जलवायु परिवर्तन पर विस्तृत चर्चा करते हुए वन्य जीवो एवं स्थानीय वनस्पति के महत्व बारे में रोचक जानकारियां प्रदान करते हुए छात्रों को अधिकाधिक पौधरोपण करने और पुराने वृक्षों लगे हुए वृक्षों को बचाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रकृति एवं वन्यजीव संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमें 41 प्रतिभागियों को पीएफए की ओर से प्रशंसा पत्र एवं प्रश्नोत्तरी के विजेता छात्रों को घोंसले दिए गए तथा जाजू ने विद्यालय वाटिका में आम का पौधा रोपित किया। पीएफए सचिव मुकेश अजमेरा, प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा, विकास पारीक,मधुबाला मूंदड़ा, कमलेश भाटिया, कमल कुमार, विनोद शर्मा, सुमन ओझा आदि उपस्थित रहे।