प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर के ग्राम प्रधान ने समाधान दिवस पर एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें आरोप लगाया गया है कि आराजी संख्या 401 कई गाटों में है जो वर्तमान में सरकारी अभिलेख में बंजर भूमि दर्ज है। ग्राम प्रधान लखनपुर रामजतन ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आराजी में रघुनाथ पुत्र अवसेरी, कल्लू पुत्र फदाली, भाई लाल पुत्र देवसरन व राजाराम पुत्र मोहन आदि के नाम से जमीन पट्टा हुआ था। लेकिन कतिपय कारणों द्वारा परगनाधिकारी बारा ने पट्टा निरस्त कर दिया और उक्त भूमि बंजर के नाम से दर्ज कर दी गई। अब उक्त जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करके अवैध प्लाटिंग की जा रही है। मना करने पर दबंगों द्वारा जाति सूचक शब्दों से गालियां एवं जान मारने की धमकी दी जा रही है। इसके बाबत ग्राम प्रधान ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बारा में पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए उप जिलाधिकारी बारा से मांग की है कि उक्त जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर किये जा रहे अवैध प्लाटिंग को तत्काल रुकवा कर दबंगों के चंगुल से जमीन को मुक्त करा कर ग्राम सभा की बंजर भूमि को संरक्षित करते हुए मेरे जान माल की रक्षा की जाए।