लालसोट 16 मार्च। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जनकपुरी दिल्ली की ओर से आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में संस्कृत विभाग के शोधार्थी ओमप्रकाश मीणा पुत्र अमरचंद मीणा (भूतपूर्व पंचायत समिति सदस्य) ग्राम पोस्ट देवली तहसील लालसोट जिला दौसा को पीएचडी की उपाधि से अलंकृत किया गया।
दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू व मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीनिवास वारखेड़ी के कर कमलो से ओमप्रकाश मीणा को विद्या वारिधी की (डॉक्टरेट) उपाधि से जवाजा किया गया। डॉक्टर ओमप्रकाश मीणा की प्रारंभिक शिक्षा ग्राम देवली के राजकीय विद्यालय व संस्कृत महाविद्यालय तालावगांव महाराजपुरा से हुई व इन्होंने राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ तिरुपति डीम्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा शास्त्री परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्तमान में डॉक्टर ओमप्रकाश मीणा दिल्ली सरकार के अधीन राजकीय विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं। डॉक्टर ओमप्रकाश मीणा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक प्रोफेसर डॉक्टर गोपीरमण मिश्र, सह मार्गदर्शक प्रोफेसर डॉक्टर श्रीधर मिश्र, अपने गुरुओं, माता पिता, और मित्रों को दिया जिनकी बदौलत वे ग्रामीण आँचल के किसान परिवार से निकलकर देश की राजधानी में शिक्षा की सर्वोच्च डिग्री से अलंकृत हुए।
ग्राम देवली में डॉक्टर ओमप्रकाश मीणा के परिवारजनों ने बताया कि वे शुरू से ही जुझारू और जिज्ञासु विद्यार्थी रहे है इसीलिए ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ाई करने के बाद भी पीएचडी की डिग्री हासिल कर माता पिता परिवार व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।