भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की चतुर्थ कार्यकारिणी की बैठक विजयनगर में आयोजित हुई। प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल ने कहा कि की इस बार हमारा यह विस्तार वर्ष है, विस्तार वर्ष में हम हमारे प्रांत में प्रशासनिक जिले 6 हो चुके हैं। इनको मध्य नजर रखते हुए सदस्य संख्या हमें 4000 करनी चाहिए। बैठक में आगामी 2024-25 कार्यकारिणी के लिए प्रांतीय अध्यक्ष के लिए गोविन्द प्रसाद सोडानी (भीलवाड़ा), प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ (अजमेर), वित्त सचिव शिवम प्रहलादका (भीलवाड़ा) को चुना गया। चुनाव करवाने में मुख्य भूमिका रीजनल संस्कार प्रभारी विनोद सेन की रही।
कार्यकारिणी बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा
भारत विकास परिषद मध्य प्रांत की विजयनगर में आयोजित बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई नए सदस्य बनने के साथ ही नई शाखों में परिषद किट बनाने, चार्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने, लेबल पिन लगाने, सेवानिवृत्ति वालों से संपर्क करने, प्रशासन से संपर्क करने, परिवार भाव, सदैव सकारात्मक रहने, हताशा व निराशा का भाव नहीं रखने, व्यक्तिगत फोन पर कार्य करने, लोकहित सेवा प्रवास एवं संवाद पर विचार हुआ।
सभी शाखाओं की समन्वय बैठक 20 को
भारत विकास परिषद भीलवाड़ा की सभी 7 शाखाओं की समन्वय बैठक 20 मार्च को रात्रि 8.00 बजे शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर होगी। यह जानकारी जिलाध्यक्ष मुकेश लाठी एवं शहर समन्वयक सुमित जागेटिया ने दी।