मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश बौराज ने की शिष्टाचार मुलाकात

Support us By Sharing

पूर्व जिला परिषद सदस्य बौराज ने बताई क्षेत्र की समस्या

भरतपुर- भुसावर छौंकरवाडा कलां,क्षेत्रिय पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बौराज ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जयपुर में शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट की स्वीकृति व विधानसभा चुनावी वायदे पूरे किए जाने पर उन्हे बधाईयां दी। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बौराज के मध्य वैर-भुसावर उपखण्ड सहित भरतपुर-डीग जिले का विकास वास्ते लम्बी वार्ता हुई। पूर्व जिला परिषद सदस्य बौराज ने बताया कि भुसावर,वैर एवं महवा उपखण्ड क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों का प्रतिनिधी मण्डल जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने गया,प्रतिनिधी मण्डल में गांव छौंकरवाडा कला,आमोली,सलेमपुर खुर्द,बौराज,बाछरैन,बिजवारी,हिंगोटा आदि गांवों के लोग व सरपचं व पूर्व सरपचं आदि शामिल थे। जहां पहले होली की राम-राम हुई और उसके बाद भरतपुर,डीग एवं दौसा जिले की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारन्टी साकार हो रही है और राजस्थान प्रान्त में विकास की गंगा बह रही है। साथ डीजल-पैट्रोल के भाव कम किए गए। अब राज्य के सभी जिलों में बिना भेदभाव के विकास कार्य होंगे। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, किसान,मजदूर व व्यापारी खुशहाल होंगे। उन्होने बताया कि पेपर लीक प्रकरण के सभी दोषियों को सजा मिलेगी। एसआई पेपर प्रकरण में कई जने पकडे गए और शेष जल्द पकडे जाऐंगे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *