गोवर्धन के प्रमुख मंदिरों में उमडी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
गोवर्धन, बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली के अवसर पर गोवर्धन के मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी । गोवर्धन के सप्तकोशी परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं का हुजूम झूमता हुआ नजर आया। एक और जहां बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली का आनंद लेने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु बरसाना पहुंचे बरसाना की रंगीली गलियों में हुरियारिनों ने नंदगांव के हुरियारों पर जमकर लठ्ठ बरसाए तो वहीं दूसरी ओर बरसाना की रंगीली होली का आनंद लेने के बाद और उससे पहले गोवर्धन के सप्तकोशी परिक्रमा मार्ग में तथा प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमर पड़ा।
गोवर्धन के मुकुट मुखारविंद मंदिर मानसी गंगा और दानघाटी मंदिर सहित पूरे सप्तकोशीय परिक्रमा मार्ग में होली के रंगों में रंगे भक्त श्रद्धालु झूमते हुए और होली का आनंद लेते हुए नजर आए। बरसाना की होली से पहले देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु गिरिराज महाराज की परिक्रमा कर प्रमुख मंदिरों में पूजा अर्चना करते नजर आए तो वहीं बरसाना की होली के बाद शाम को फिर से गोवर्धन श्रद्धालुओं के जय घोष से गुंजायमान हो गया। गोवर्धन में सभी नाको गोवर्धन थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं भी चाक चोबंद रही।