भरतपुर में भव्य श्याम कीर्तन आज,महिला संगीत ने मन मोहा

Support us By Sharing

आईजी राहुल प्रकाश एवं एसपी मृदुल कच्छावा होंगे अतिथि

भरतपुर, श्री संकट मोचन हनुमान भक्त मण्डल एवं श्री श्याम सत कीर्तन समिति के द्वारा भरतपुर शहर के श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर पर मनाए जा रहे प्रथम फागोत्सव के तहत बाबा का भव्य श्रृंगार,हल्दी-मेहन्दी रस्म एवं महिला संगीत आदि धार्मिक कार्यक्रम हुए,जिसमें भारी सख्यां में श्रद्वालु शामिल हुए और 21 मार्च गुरूवार को श्याम बाबा का भव्य कीर्तन होगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत आईजी राहुल प्रकाश एवं एसपी मृदुल कच्छावा दीप जला कर करेंगे। कार्यक्रम के मिडिया प्रभारी अभिषेक जैन एकडवोकेट ने बताया कि श्री संकट मोचन हनुमान भक्त मण्डल,श्री श्याम सत कीर्तन समिति एवं श्याम बाबा प्रेमियों के द्वारा भरतपुर शहर में पहली बार फाग महोत्सव-2024 मनाया जा रहा है,जिसका शुभारम्भ 19 मार्च को हुआ,जिसके तहत बाबा का भव्य श्रृंगार,हल्दी-मेहन्दी रस्म एवं महिला संगीत आदि धार्मिक कार्यक्रम हुए और 21 मार्च को होने जा रहे भव्य बाबा का कीर्तन को लेकर प्रेस वार्ता हुई,जिसमें समिति के पदाधिकारी एवं अभिषेक जैन एडवोकेट,नरेश खत्री, अखिल अरोडा,यशराज कुन्तल आदि मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में बताया कि 21 मार्च को गोवर्धन गेट भरतपुर स्थित रामवाटिका मैरिज होम पर श्याम बाबा का विशाल कीर्तन होगा,जिसमें अलवर के गायक कमल कान्हा,आगरा के रितु दीक्षित आदि प्रस्तुतियां देंगे और महन्त भारतदास महाराज,पुजारी कौशलेंन्द्र आदि उपस्थित रहेंगे। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में भरतपुर के आईजी राहुल प्रकाश एवं एसपी मृदुल कच्छावा भव्य कीर्तन का दीप जला कर उद्घाटन करेंगे और आईजी एवं एसपी अतिथि होंगे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!