समाज सुधार की विभिन्न बिंदुओं पर की चर्चा
सूरौठ। गांव जटवाड़ा में गुरुवार को चौबीसा ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। गांव में ज्योति बोहरे की हवेली परिसर में आयोजित किए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता चौबीसा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रकाश नारायण सहारिया ने की एवं समाज के सूरौठ तहसील अध्यक्ष राधेश्याम चतुर्वेदी पाली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की गई। चौबीसा ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की तस्वीर के सामने दीप जलाकर की गई। कार्यक्रम में चौबीसा क्षेत्र के अलावा करौली जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर होली गीत गाए गए तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के संबंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम में लज्जाराम शर्मा ने आज ब्रज में होली रे रसिया प्रस्तुत किया। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं गुलाब की पंखुड़ियां से होली खेल कर परंपरा का निर्वहन किया। कार्यक्रम में चौबीसा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रकाश नारायण सहारिया, सूरौठ तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राधेश्याम चतुर्वेदी पाली, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला संरक्षक यातेंद्र सहारिया, जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राम पंडा, युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, ब्राह्मण परिषद के तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी, रामप्रताप पाराशर, श्याम सहारिया, चौबीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास शर्मा खेड़ी हैबत, पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा हुक्मी खेड़ा, कैलाश उपाध्याय ढिंढोरा, बाबूलाल कटारा, सतीश महंत ढिंढोरा, त्रिलोक शास्त्री बाई जट्ट, पवन तिवाड़ी धुरसी, छगन सहारिया, सुनील दत्त शर्मा, रामगोपाल शर्मा, भारत सहारिया जटवाड़ा, बबलू तिवाड़ी, राम अवतार शर्मा ढिंढोरा, राम अवतार चतुर्वेदी पाली, राजू पंडित विजयपुरा, गजानंद शर्मा, ललित शर्मा, ढिंढोरा सरपंच प्रतिनिधि गंगा प्रसाद बंडा, राज गिरीश सहारिया, सौरभ सहारिया, भगवान सहाय शर्मा हुक्मी खेड़ा, राधा रमन सहारिया सहित काफी लोगों ने समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की।