केसर नगर रामपुरा रोड संस्कार भवन में औषधीय सुगंधित पदार्थ डालकर होली दहन को हवन वनाने पैरा मैडीकल फार्मेसी एवं नर्सिंग स्टूडेंट्स हुए संकल्पित
यज्ञ की माइक़ोवायलोजी एवं कैमिस्ट्री जानने वाले ऋषि शतायु से अधिक निरोगी रहते थे- ” यश”
जयपुर, मुहाना मंडी रामपुरा रोड केसर नगर स्थित अग़णी ग़ुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के संस्कार भवन में परस्पर रोली कुमकुम टीका लगा यज्ञ में आहुतियां देकर होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर वैदिक चिंतक यज्ञों के वैज्ञानिक अनुसंधानों से जुड़े यशपाल यश ने यज्ञ में फार्मेसी पैरामेडिकल एवं नर्सिंग क्षात्र क्षात्राओं से आहुतियां दिलवाई। यश ने यज्ञ के वैज्ञानिक अनुसंधानों की जानकारी देते हुए कहा कि सनातन ऋषि इसकी माइक़ोवायलोजी एवं कैमिस्ट्री जानते थे तभी शतायु से अधिक निरोगी रहे।यश ने कहा कि घर घर यज्ञों के कारण अकाल अनावृष्टि अतिवृष्टि तथा महामारियों जनित मृत्यु नहीं होती थी।
यज्ञ में मुस्लिम सहित टापर छात्र छात्राओं को यजमान वनाया सभी को भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर कुमकुम टीका लगाया गया।यज्ञ प्रार्थना और गीतों का गायन हुआ। सभी स्टूडेंट्स ने आगामी होली दहन में औषधीय सुगंधित पदार्थ डालकर होली दहन को सामूहिक हबन बनाने का संकल्प लिया।
उप प्राचार्य डॉ मनमीत सिंह वैंस ने बताया कि इस अवसर पर कृष्ण कुमार सोनी राजीव चतुर्वेदी ने कार्यक्रम संचालन किया। संस्था के निदेशक दीपांकर ने धन्यवाद् ज्ञापित किया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक राजेश जोगी द्वारा फल वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Gangapur City, Rajasthan