सवाई माधोपुर 23 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहीद दिवस पर शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर के पास शहीद स्मारक पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स, गाइड्स की रैली का हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
काॅलेज प्राचार्य डाॅ. गोपाल सिंह, मतदान जागरूकता क्लब के जिला समन्वयक प्रो. हरिचरण मीना व सहायक आचार्य राजेष कुमार मीना के मार्गदर्षन में मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के स्टाॅफ साथी आचार्यो, सहायक आचार्यो, विद्यार्थियों ने मतदान करने की शपथ ग्रहण की। शहीद स्मारक के तले बेनर आदि लगाकर तथा छात्र-छात्राओं के मोबाईल में मतदान जागरूकता से सम्बन्धित वीएचए, सीवीजल आदि एप डाउनलोड करवाकर मतदान जागरूकता के नारे लगाये गये।