कामां। कामां थाना क्षेत्र के गांव मुल्लाका में एक युवक की हत्या के बाद चली आ रही रंजिश में एक बार फिर होली के दिन गुलाल लगाने को लेकर दो पक्षों में लाठी भांटा जग हो गई। और गांव में तनाव पैदा हो गया। सूचना मिलने पर कामां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों में समझाईश करते हुए 19 जनों को गिरफ्तार किया है।
कामां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव ने बताया कि कामां थाने के गांव मुल्लाका में पुरानी चली आ रही रंजिश के चलते वर्ष 2021में देवीराम उर्फ पप्पा पुत्र जगन गुर्जर की लाठी डडों से पीटकर कर हत्या कर दी थीं। जिसके बाद अब होली के दिन गुलाल लगाने को लेकर दोनो पक्ष आमने सामने हो गए। और दोनो ओर से लाठी भाटा जंग हो गई। सूचना मिलने पर दोनो पक्षों के 19 जनों को गिरफ्तार किया है। और गांव में एैतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात है।
थाने के एसआई अन्तूलाल ने बताया कि कामां थाने के गांव मुल्लाका निवासी गिरफ्तार किए गए लोगों में महावीर,बबली,गिर्राज,धनीराम,नंदराम,रामखिलाडी, रज्जो, हेमराज,मुकेश,रामवीर गोपाल,श्यामसुन्दर,हरिओम, कबुआ,घनटर, परसराम, देवहरि,बृजेन्द्र, रामतीरथ को गिरफ्तार किया है।